Late Shri Harminder Singh Hora (Pappu Bhaiya) Memorial Winter Tennis Tournament 2020

Dates: 01 November - 03 November 2020
Tennis Resumption in Chhattisgarh

छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा स्व हरमिंदर सिंह होरा(पप्पू भैया) स्मृति विंटर टेनिस एवं टेनिस एवं बेडमिंटन कोर्ट का उदघाटन

छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा स्व  हरमिंदर सिंह होरा(पप्पू भैया) स्मृति विंटर टेनिस 
यूनियन क्लब मे टेनिस एवं बेडमिंटन कोर्ट का उदघाटन
टूर्नामेंट2020 का आयोजन दिनांक 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक यूनियन क्लब रायपुर में किया जा रहा है यूनियन क्लब एवम छग प्रदेश टेनिस संघ  के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अवसर पर यूनियन क्लब के दोनों टेनिस कोर्टस एवं बेडमिंटन कोर्ट,जिनका की फिर से निर्माण किया गया उसका उद्घाटन  मुख्य अतिथि के रूप में शहर के महापौर एजाज ढेबर ने किया इस अवसर पर उन्होंने यूनियन क्लब के खेलों के प्रति समृद्ध इतिहास की चर्चा करते हुए रायपुर शहर में खेलो के इंफ्रास्ट्रक्चर को और विकसित करने की बात कही  कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में कुलदीप जुनेजा विधायक रायपुर उत्तर, गुरुमुख सिंह होरा पूर्व विधायक धमतरी ने भी उपस्थित खिलाडियों को सम्बोधित किया इस अवसर पर गिरीश दुबे शहरकांग्रेस अध्यक्ष भी उपस्थित the एवं  इससे पूर्व छग प्रदेश टेनिस संघ एवम छग ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल को कोर्ट बनाने में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया,डॉ ए फरिश्ता अध्यक्ष यूनियन क्लब ने आभार प्रदर्शन किया  जी एस भाम्बरा टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर है वही रुपेंद्र सिंह चौहान टूर्नामेंट के निर्णायक है
श्री होरा ने जानकारी देते हुए कहा के कोविड19 के पश्चात एवम माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छग प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के पश्चात यह पहली प्रतियोगिता है जिससे प्रदेश टेनिस संघ अपनी गतिविधियों का पुनः आरम्भ कर रहा है  प्रतियोगिता में 45+,55+,65+ डबल्स के मुकाबले खेले जायेगे जिसमे प्रदेश भर से 50 खिलाड़ियों  भाग ले रहे है

आज खेले गए मैचेस के परिणाम इस प्रकार रहे 
45+ क्वॉर्टर फाइनल थॉमस फिलिप एवम मो फिरोज ( जगदलपुर) की जोडी  ने जी इन प्रधान एवम कैप्टन जी के पांडा की 7-3,से हराकर सेमी  फायनल मे प्रवेश किया
65+ सेमीफाइनल में एस ए रिजवी एवम डॉ पी आर घृतलहरे ने मनोज चोपड़ा एवम खड़ग बहादुर सिंह को 7-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया 

Subscribe now for fresh content.

About Us

Chhattisgarh State Tennis Association (CSTA) is the governing body of tennis in Chhattisgarh. It was established in 1920 and affiliated by All India Tennis Association and Chhattisgarh Olympic Committee.

Help

Powered by Deuce Technologies.

Copyright © CSTA| 2020. All Rights Reserved.