स्वर्गीय एफ एक्स सेंटियागो स्मृति टेनिस प्रतियोगिता शुक्रवार दिनांक 15 से आरम्भ हुई इस प्रतियोगिता का समापन रविवार को कुलदीप जुनेजा विधायक रायपुर नार्थ एवम चेयरमेंन छग हाउसिंग बोर्ड करेगे 45,,55,एवम 65 प्लस के राज्य के लगभग 50 खिलाड़ि भाग ले रहे है 45 + में विक्रम सिंह सिसोदिया एवम सुनील सुराणा की जोड़ी,55+ में प्रदीप मथानी एवम सुधीर वर्मा की जोड़ी एवम 65+ जी एस भांबरा एवम सुनील अग्रवाल की जोड़ी को प्रथम वरीयता दी गयी है की संभावना है ज्ञातव्य है कि स्वर्गीय एफ एक्स सेंटियागो 1965 के गोंडवाना कप के विजेता रहे है एवम उनके बाद उनकी दूसरी एवम तीसरी पीढ़ी भी टेनिस के क्षेत्र में ही छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है जिसमे लारेंस सेंटियागो एरिल सेंटियागो हेनरी सेंटियागो एवम रोहिन सेंटियागो है
प्रतियोगिता के दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार है
45+डबल्स क्वार्टर फाइनल में विक्रम सिंह सिसोदिया एवम सुनील सुराना ने जी एन प्रधान एवम विजय संगोइ को 8-1से, जसविंदर सिंह एवम सुखविंदर सिंह ने रिंकू आनन्द एवम बंटी आनन्द 8-3 से,अजय पारख एवम अनिल तुल्यानी ने प्रभात पत्तावि एवम दिनेश जोतवानी को8-5 से,ससूर्यकांत खंडेलवाल एवम सचेत ( धमतरी) ने मोइन खान एवम नितिन केडिया को 8-2से,हराकर सेमि फ़ायनल में प्रवेश किया
45+डबल्स सेमी फाइनल में विक्रम सिंह सिसोदिया एवम सुनिल सुराना ने जसविंदर सिंह एवम सुखविंदर सिंह को 8-4 से हरकरकर फ़ायनल में प्रवेश किया दूसरी ओर अजय परख एवम अनिल तुल्यानी तथा सूर्यकांत खांडेलवल एवम सचेत के मध्य सेमीफायनल जारी था
55+में सेमीफाइनल में प्रदीप मथानी एवम सुधीर वर्मा ने सुनील जैन एवम आनन्द जैन को 8-0 से हराकर इसी वर्ग के अन्य सेमि फाइनल में राजेश पाटिल (भिलाई)एवम ऋषी बंछोर ने विजय विश्वकर्मा एवम सतीश शर्मा को 8-3 से हराकर फ़ायनल में प्रवेशकिया
65+डबल्स सेमीफाइनल में लारेंस सेंटियागो एवम अवतार जुनेजा ने जी एस भांबरा एवम सुनील अग्रवाल को 8-5 मुकेश चोपड़ा एवम विशाल अग्रवाल को 8-6से हराकर' एवम शिव आधार राय एवम डॉ पी आर घृतलहरे ने रामावतार जैन एवम के बी सिंह को 8-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया इस स्पर्धा में धमतरी, जगदलपुर, भिलाई सहित रायपुर के खिलाड़ी भाग ले रहे है