आल इंडिया चैंपियन शिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंटजो कि 18 से 20 जनवरी तक यूनियन क्लब में खेली जायगी का साइन इन रविवार को यूनियन क्लब में 12 से 2 बजे तक सम्पन्न हुआ जिसमें बॉयज में 15 खिलाड़ियों ने साइन इन किया इस वर्ग में वेस्ट बंगाल के अमृत वत्स को प्रथम वरीयता प्राप्त है वही गर्ल्स में 10 खिलाड़ियों ने साइन इन किया जिसमें ओरिसा की आराध्या वर्मा को प्रथम वरीयता मिली है मेन ड्रा के मैचेस सोमवार से खेले जायगे छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा आल इंडिया टेनिस संघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र मध्यप्रदेश,उत्तराखंड, ओरिसा ,वेस्ट बंगाल, के अंडर12 खिलाड़ियों भाग ले रहे है इस स्पर्धा के टूर्नामेंट डायरेक्टर संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा एवम कोऑर्डिनेटर रूपेन्द्र सिंह चौहान, रेफरी साक्षी चुग होगी
पहले दिन के परिणाम
बॉयज सिंगल्स प्री क्वार्टर फाइनल - देवांश कौशल(मप्र) ने अव्यक्त अग्रवाल को 8-3, नैतिक अग्रवाल ने अहिल केडिया को 8-0 ,दक्ष पाटिल (महा) ने आलोक 8-1 ,मो आरिज़ खान ने अक्ष चोपड़ा को8-0,विहार शरण भाटिया ने तनाव्या गोयल को 8-0से,शास्वत नंदा (महा) को प्रणव गायकवाड़ से वाक ओवर सार्थक शर्मा को पार्थ गायकवाड़ से वाक ओवर से कवर्टर फ़ायनल में प्रवेश किया
बॉयज सिंगल्स क्वार्टर फाइनल - अमृत वत्स ( बंगाल) 1 ने अव्यक्त अग्रवाल को 9-2 से, दक्ष पाटिल (महा) ने नैतिक अग्रवाल को 9-0, मो आरिज़ ने विहार शरण भाटिया को 9-4 से,सार्थक शर्मा ने शास्वत नंदा ( महा) को 9-8(3) से हराकर सेमि फ़ायनल में प्रवेश किया
गर्ल्स प्री क्वार्टर फाइनल- सुहानी पाठक ने सुचिता त्रिपाठी(उत्तराखंड) को 8-1 से,नव्या कौशल ()मप्र ने याशिका सोमानी को 8-2 ,से हराकर कवर्टर फ़ायनल में प्रवेश किया
गर्ल्स क्वार्टर फाइनल- आराध्या वर्मा (ओडीसा ) ने नव्या कौशल (मप्र) को 9-1 से,ईशा शर्मा ने वारी पाटणकर (मप्र) को 9-6 ,तनिष्काभटनागर ने शरवानी श्रीरामे(महा) को 9-0,रितिका कपले (महा) ने सुहानी पाठक को 9-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया